India News (इंडिया न्यूज),Jhunjhunu: पुलिस लाइन को शहर का सबसे सुरक्षित इलाका माना जाता है, लेकिन चोरों ने अब इसे भी अपना निशाना बना लिया है। 15 दिनों के अंदर दूसरी बार 1  महिला कांस्टेबल के क्वार्टर में चोरी की वारदात हुई है। इससे पहले भी पुलिस लाइन में 1  महिला कांस्टेबल के घर चोरों ने हाथ साफ किया था, लेकिन पुलिस अब तक उन चोरों तक नहीं पहुंच सकी है।

आईफोन चोरी कर फरार हो गए

आपको बता दें कि झुंझुनूं में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पहले ही सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन अब पुलिस लाइन में हुई चोरी से पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। यही नहीं, चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि 6 फरवरी की अल सुबह कलेक्टर, एसपी, महिला थाना और पुलिस कंट्रोल रूम के नजदीक स्थित जिओ मार्ट में सेंध लगा दी गई। यह इलाका प्रशासनिक अधिकारियों के आवास से महज 400 मीटर की दूरी पर स्थित है, फिर भी चोर आसानी से वहां से 60 लाख रुपये के आईफोन चोरी कर फरार हो गए।

कार्रवाई की मांग की

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिसकर्मियों के आवास ही नहीं, बल्कि शहर के व्यापारी भी लगातार चोरी की घटनाओं से परेशान हैं। पिछले शनिवार रात को शहर की 2  दुकानों में चोरों ने ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना के बाद व्यापारियों और शहर के विभिन्न जनसंगठनों ने आक्रोश जताया और कलेक्टर तथा SP से मुलाकात कर प्रभावी कार्रवाई की मांग की।