India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Firing News: राजस्थान के भरतपुर के डीग जिले में एक फेसबुक कमेंट को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि तीन युवकों ने एक युवक को रास्ते में रोककर गोली मार दी। ऐसे में, गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी पहलवान को हिरासत में ले लिया है।
यूपी वासियों सावधान! इस दिन होगी झमाझम बारिश, IMD का चौंकाने वाला अलर्ट
जानिए पूर्ति घटना
जानकारी के अनुसार, डीग जिले के सीकरी के उड़कीदल्ला निवासी महबूब और उसका साथी दिलशाद बाइक से कामां से वाया कैथवाड़ा होकर अपने गांव लौट रहे थे। देर शाम करीब सात बजे गांव डाबक निवासी बनवारी गुर्जर ने अपने साथियों के साथ महबूब को रास्ते में रोक लिया और उस पर फायरिंग कर दी। ऐसे में, गोली महबूब के पेट में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दिलशाद ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल को पहले सीकरी अस्पताल और फिर भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।
फेसबुक कमेंट बना कारण
जानकारी के अनुसार, महबूब ने शाहरुख खान की फेसबुक आईडी से एक पहलवान को लेकर कमेंट किया था, जिससे बनवारी गुर्जर नाराज हो गया। गुस्से में आकर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बनवारी गुर्जर को हिरासत में ले लिया है। महबूब ने बताया कि वह अपने दोस्त दिलशाद के साथ अपने गांव लौट रहा था, तभी तीन युवकों ने उसे रास्ते में रोक लिया और पीछे से फायरिंग कर दी। गोली उसकी पीठ में लगकर पेट में जा फंसी। महबूब का कहना है कि वह आरोपियों को नहीं जानता था और यह घटना थाने के पास ही हुई।
Trump ने PM Modi के हाथ में दे दी इस मुस्लिम देश की गर्दन? अब होगा असली खेल