India News (इंडिया न्यूज), Dausa Train Accident: दिल्ली-जयपुर रेलवे ट्रैक पर रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। ट्रैक पर तेज गति से दौड़ रही मालगाड़ी के सामने अचानक गायों का झुंड आ गया। इससे मालगाड़ी गायों से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई गायें हवा में उछल गईं। हादसे में दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके शव मालगाड़ी में बुरी तरह फंस गए। इससे ट्रेन वहीं रुक गई। हादसे की वजह से इस रेलवे ट्रैक पर यातायात ठप हो गया है।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-जयपुर रेलवे ट्रैक पर यह भीषण हादसा रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे अरनिया और कोलवा रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ। उस समय वहां से एक मालगाड़ी गुजर रही थी। उसी दौरान अरनिया और कोलवा रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर गायों का झुंड आ गया। ट्रैक पर गायों के झुंड को देखकर पायलट घबरा गया। इससे पहले कि वह कुछ कर पाता, मालगाड़ी गायों के झुंड से टकरा गई।

बड़े के सामने छोटे भाई को मिली गद्दी, अब राजद में शुरू होगा असली घमासान, तेजस्वी को RJD की कमान मिलने के बाद मीसा-तेज प्रताप ने क्या कहा?

मालगाड़ी में फंस गईं दो गायें

मालगाड़ी से टकराने के बाद कई गायें हवा में उछलकर दूर जा गिरी। दो गायें मालगाड़ी के इंजन में बुरी तरह फंस गईं। इससे उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेन को रोक दिया गया। ट्रेन स्टाफ ने घटना की जानकारी रेलवे प्रबंधन को दी। इसके बाद रेलवे तकनीकी स्टाफ व अधिकारी व अन्य संबंधित स्टाफ मौके पर पहुंचा। इंजन में मवेशी फंसने के कारण मालगाड़ी वहीं खड़ी है।

प्रिंसिपल रूम में महिला टीचर ने लगवाया Camera, अंदर का मंजर देख उड़े गए होश

कई यात्री ट्रेनें प्रभावित

इस हादसे के कारण रेलवे ट्रैक पर यातायात प्रभावित हो रहा है। इस रूट से गुजरने वाली अन्य ट्रेनों को पहले के स्टेशनों पर ही रोक दिया गया है। कुछ माह पहले जैसलमेर जिले के रामदेवरा के पास यात्री ट्रेन के आगे ऊंट आ गया था। इसके कारण ट्रेन के इंजन में ऊंट फंस गया था। वहां भी इसके कारण काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा था। आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए हैं। रेलवे कर्मचारी मालगाड़ी में फंसी गायों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं।