India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan school students free surgery: अब प्रदेश के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की सरकार फ्री में सर्जरी कराने जा रही है। इस सर्जरी में ज्यादातर वे बच्चे शामिल हैं जिन्हें हार्ट, कटे हॉट, क्लब पैर जैसी परेशानियां है। राजस्थान में ऐसे 90 हज़ार बच्चे हैं जिनकी सरकार फ्री में सर्जरी करवाएगी।
CM Yogi के जिस शहर में दबे मिल रहे हैं मंदिर, वहां राज करता था ये ताकतवर हिंदू राजा, सैनिकों से करवाया था ऐसा काम
प्रदेश के 90 हजार छात्रों को सर्जरी की जरूरत
शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने बताया कि प्रदेश में स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने अगस्त और सितंबर में डिजिटल मेडिकल सर्वे कराया था। उस सर्वे से मिले आंकड़ों में लगभग ऐसे 90 हज़ार बच्चे पाए गए जो अलग-अलग मेडिकल डिजीज से परेशान थे। ऐसे में सर्जरी की जरूरत वाले बच्चों का डाटा तैयार कर जिला स्तर पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध करवा दिया गया है।
आयुष्मान भारत योजना से जोड़कर होगा उपचार
जल्द से जल्द कार्य योजना बनाकर उन बच्चों का इलाज करवा दिया जाएग। इसके लिए शिक्षा अधिकारी और जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को ब्लॉक स्तर से जिले स्तर तक भेजा गया है स्टूडेंट की सर्जरी जिला अस्पताल में ही करवाई जाएगी। यदि उपचार जिला स्तर पर उपलब्ध नहीं है तो ऐसे में राज्य स्तर पर वह उपचार करवाया जाएगा। यदि कोई परिवार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से जुड़े नहीं है तो उन्हें आयुष्मान भारत योजना से जोड़कर उस बच्चे का इलाज कराया जाएगा, जिसकी पूरी मॉनिटरिंग 15 दिन में जिला कलेक्टर करेंगे।