India News (इंडिया न्यूज),Jalore News:जालौर में एक अजीब मामला सामने निकलकर आया है, जहां SP द्वारा जारी किया गया एक अनोखा आदेश चर्चा का विषय बना हुआ है। जालोर SP ने एक आदेश जारी कर हेड कांस्टेबल को 7 दिन ट्रेनिंग देकर सैल्यूट सीखने के आदेश दिए हैं। बता दें कि मामला यह है कि जिला कोर्ट में किसी केस को लेकर 6 नवंबर को पेश हुए हेड कांस्टेबल पूनमाराम पेश हुए। इस दौरान उनके सल्यूट करने और आचरण पर आपत्ति दर्ज की गई। इसके बाद उनके आचरण को लेकर कोर्रट ने SP को आदेश जारी कर हेड कांस्टेबल को ट्रेनिंग देने के लिए निर्देशित किया।

सैल्यूट करना नहीं आता

आपको बता दें कि हेड कांस्टेबल पूनमाराम पर आरोप लगा कि उन्होंने कोर्ट में जज को सही तरीके से सैल्यूट नहीं किया। इसके बाद जिला न्यायालय ने पुलिस महानिरीक्षक को इसकी सूचना दी और कही कि हेड कांस्टेबल पूनमाराम का कोर्ट में आते-जाते और गवाही देते समय आचरण सही नहीं था। हेड कांस्टेबल को सैल्यूट करना नहीं आता है।

ट्रेनिंग की जरुरत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोर्ट ने बताया कि इस अनुचित आचरण से प्रतीत होता है कि हेड कांस्टेबल को ट्रेनिंग की जरुरत है। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस महानिरीक्षक ने हेड कांस्टेबल पूनमाराम को 7 दिन तक पुलिस लाइन में परेड करवाने और उन्हें सैल्यूट की प्रैक्टिस करवाने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं, कोर्ट में उपस्थिति के समय अपनाए जाने वाले आचरण की पूरी जानकारी लेने के भी निर्देश दिए गए हैं।

संभल हिंसा पर BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रतिक्रिया! सपा समर्थकों के बीच तनाव का माहौल