India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, अलवर जिले के रैणी थाना क्षेत्र के डेरा गांव में एक युवक को उसकी प्रेमिका के परिजनों ने पकड़ लिया फिर उसे बुरी तरह पीटा। आपको बता दें यह घटना उस समय हुई जब युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। जब इस बात की भनक सबको लगी और वहां मौजूद लोगों ने उसे पीट पीट कर अदमरा कर दिया। आपको बता दें इस दौरान युवक को बिजली के खंभे से बांधकर लोगों ने खूब पीटा। इतना ही नहीं लड़की के परिजनों ने भी लड़की की पिटाई की। वहीँ मारपीट के बाद घायल प्रेमी की अस्पताल में मौत हो गई।

  • परिजनों को लगी खबर तो
  • घर से लेकर बहार तक पीटा

जहां नहीं पहुंच पाया इंसान वहां…इतिहास में पहली बार कॉकरोच ने किया चमत्कार, टेक्नोलॉजी देख दंग रह गए दुनिया भर के लोग

परिजनों को लगी खबर तो

जैसे ही परिजनों को इस बात की खबर लगी वैसे ही परिजन पीड़ित को अस्पताल लेकर पहुंचे। वहीँ जब युवक की हालत गंभीर होने लगी तो उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। वहीँ जयपुर के एसएमएस अस्पताल में युवक की मौत हो गई। वहीँ एसएचओ रामजी लाल ने इस बात की जानकारी दी कि अब इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

बिहार में एक और अब्दुल! Free Fire के बहाने फसाया जाल में, फिर हैवानों ने बेरहमी से नोचा, खबर जानकर हर हिंदू लड़की की कांप उठेगी रूह

घर से लेकर बहार तक पीटा

पुलिस के मुताबिक धीरज बैरवा 30 मार्च को एक गांव में गया था। वहीँ फिर 31 मार्च को वो अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा। लेकिन लड़की के घरवालों को इस बात का पता चल गया। इस दौरान उन्होंने उसे पकड़ लिया। इस दौराब पहले उसे घर में बांधकर पीटा गया, फिर बाहर बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया। वहीँ युवक इस समय खूनमखान हो गया। वहीँ फिर इलाज के दौरान धीरज की मौत हो गई।

PM Modi के 2 दूत ने आखिर ऐसा क्या कर डाला? जो मान गए डल्लेवाल, अब क्या करेंगे किसान