India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान के अलवर शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत 1 मिस्त्री पर ट्रैक्टर चढ़ाकर उसको जान से मारने का प्रयास किया गया। कारण सिर्फ इतना कि मिस्त्री ने ट्रैक्टर चालक से कहा कि जो रोड़ी लाई गई थी वो कम थी।
ट्रैक्टर चालक को धमकाया
आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार चेतराम ने कहा कि उनका जीजा चंद्रशेखर जो रतनगढ़ पाला मालाखेड़ा से अलवर में किराये पर रहकर मिस्त्री का काम करता है, जो ही हाल में अलवर की सैयद कॉलोनी में 1 मकान का निर्माण कर रहा था। उस दौरान मकान बनाने के लिए किसी ठेकेदार से रोड़ी मंगवाई थी। जब रोड़ी लेकर ट्रैक्टर चालक सैयद कॉलोनी के नए मकान निर्माण पर पहुंचा तो उसके ट्रैक्टर में रोड़ी की मात्रा कम थी, जिसको देखते हुए मिस्त्री चंद्रशेखर ने अपने मकान मलिक को कहा तो उसने उस ट्रैक्टर चालक को धमकाया।
मिस्त्री के पेट की आंत फट गई
आपकी जानकारी के लिए बता दें जिसके बाद मकान मालिक ने इसपर सवाल किया तो ट्रैक्टर चालक चिढ़ गया और वहां से चला गया, लेकिन जैसे ही शाम को चिनाई मिस्त्री चंद्रशेखर अपने किराए के कमरे पर लौट रहा था तो ट्रैक्टर चालक ने उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दी। जिसकी वजह से चेन्नई मिस्त्री चंद्रशेखर गंभीर रूप से घायल हो गया। मिस्त्री के पेट की आंत फट गई और पैर फ्रैक्चर हो गया।