India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Crime News: राजस्थान से एक झंझोर कर रख देने वाली वारदात सामने आ रही है। दरअसल, राजस्थान के जयपुर से एक ऐसी घटना सामने आ रही है जिसे देखकर आपकी रूह भी कंपकंपा जाएगी। दरअसल, 18 अप्रैल को पावटा कस्बे में एक नवविवाहिता को उसके पति के सामने ही घर से जबरन खींचकर अगवा कर लिया गया। वहीँ बताया जा रहा है कि एक बड़ी सफ़ेद गाड़ी में लगभग 1 दर्जन बदमाश आए और दिनदिहाड़े महिला को अगवा कर लिया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह घटना भूमिका प्लाजा के पास हुई, इस दौरान बोलेरो सवार करीब 6 नकाबपोश बदमाश नवविवाहिता के घर में अचानक से घुसे। वहीँ बताया जा रहा है कि जब पति ने इसका विरोध किया तो उसके साथ बदमाशों ने काफी देर तक मारपीट की और पत्नी को जबरन बोलेरो में डालकर फरार हो गए।
- CCTV में कैद हुई घटना
- पति ने बताई सारी सच्चाई
CCTV में कैद हुई घटना
वहीँ अब इस घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि, घटना के समय आसपास के लोग बदमाशों को रोकने की कोशिश करते नजर आए। यही नहीं बल्कि, बच्ची को अगवा होते देख स्थानीय लोगों ने कार को घेरना भी शुरू कर दिया, लेकिन अपहरणकर्ता उन्हें चकमा देकर भाग निकले। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बदमाशों की हरकतें साफ नजर आ रही हैं। घटना की सूचना मिलने पर प्रागपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया गया।
पति ने बताई सारी सच्चाई
वहीँ इस वारदात के बाद पीड़िता के पति ने पुलिस को जानकारी दी कि दोनों ने हाल ही में प्रेम विवाह किया था, जिससे लड़की के घरवाले नाखुश थे और इस शादी के खिलाफ थे। इसी वजह से वो जबरन घर में घुसे और पत्नी को उठा ले गए। वहीँ पति ने ससुराल वालों और कुछ अज्ञात युवकों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है। अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच तेज कर दी गई है।