India News (इंडिया न्यूज),Udaipur: उदयपुर के बड़गांव थाना क्षेत्र में अधजली हालत में मिली युवती की लाश के सनसनीखेज मामले का खुलासा हो गया है। सूत्रों के मुताबित युवती की हत्या उसी के प्रेमी ने की थी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को श्मशान में ले जाकर जलाने की कोशिश की ताकि सबूत मिटाए जा सकें। बता दें कि बताया जा रहा है कि मृतका दिल्ली की रहने वाली थी और काफी समय से उदयपुर में रह रही थी। उसका 1 स्थानीय युवक के साथ प्रेम संबंध था और वह युवक पर लगातार शादी के लिए दबाव बना रही थी। इसी बात से परेशान होकर आरोपी ने युवती की हत्या कर दी।

जांच पड़ताल जारी

सूत्रों के अनुसार  युवक ने पहले युवती की हत्या की और फिर शव को कार में डालकर बड़गांव के श्मशान पहुंचा। वहां उसने शव पर पेट्रोल छिड़का और आग लगाने की कोशिश की। चूंकि श्मशान में लकड़ियां नहीं थीं, इसलिए आरोपी ने शव पर कपड़े डालकर जलाने का प्रयास किया। इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके के CCTV फुटेज खंगाले, जिससे अहम सुराग मिले हैं। हालांकि पुलिस ने अभी इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन जांच पड़ताल जारी है। शुरुआती जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग में हुई हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।