India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan road Accident: राजस्थान के भरतपुर जिले में बयाना थाना क्षेत्र के भरतपुर-बयाना स्टेट हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की कार एक तेज रफ्तार ट्रेलर से टकरा गई। जानकारी के अनुसार, इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रेलर के चालक और खलासी सहित तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस भीषण हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए।

किस महिला को देख गुस्से से तमतमा गए Ibrahim Ali Khan? Video में रेड कारपेट पर खुशी को अकेला छोड़ भड़कते हुए चले गए!

जानिए पूरी घटना

बता दें, बयाना सदर थाना प्रभारी कृष्णवीर सिंह चाहर ने बताया कि मृतकों में कार चालक गोपाल पुत्र बनय सिंह, निवासी ब्रह्मबाद (रूदावल थाना क्षेत्र), रामचंद्र निवासी बिसूरी (करौली जिला) और लाखन पुत्र रतीराम, निवासी तहारपुर शामिल हैं। इसके बाद, तीनों के शवों को अलग-अलग अस्पतालों की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं दूसरी तरफ, हादसे में घायल भल्लू पुत्र रमेश, निवासी खेड़ा राजगढ़ (करौली) को प्राथमिक उपचार के बाद आरबीएम भरतपुर रेफर कर दिया गया है। हादसे की खबर से मृतकों के परिवारों में मातम छा गया है।

यागराज जा रहे थे सभी श्रद्धालु

जानकारी के अनुसार, मृतक लाखन के परिजनों ने बताया कि सभी श्रद्धालु वृंदावन होते हुए कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। रास्ते में बीरमपुरा टोल प्लाजा से आगे बढ़ते ही सेवा कुरवारिया गांव के पास अचानक सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर से उनकी कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। जांच में यह पता चला है कि, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेलर में सवार चालक और खलासी वाहन में ही फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से निकालकर अस्पताल भेजा गया।

फ्रिज था या बम? एक छोटी सी गलती और उड़ गए सबके परखच्चे…कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यही भूल?