India News(इंडिया न्यूज़)Rajasthan  News :  राजस्थान जिले के हिण्डोली थाना क्षेत्र में एक महिला को डायन बताकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उसे हिण्डोली अस्पताल में भर्ती कराया। मामला दो दिन पुराना बताया जा रहा है लेकिन पीड़िता ने आज हिण्डोली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला

हिण्डोली थानाधिकारी पवन मीना ने बताया कि जहाजपुर जिला निवासी एक महिला ने हिण्डोली पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि उसे पेट दर्द की शिकायत रहती थी, जिस पर किसी ने उसे बताया कि गांव खस्ताहली की झोपड़ी स्थित मंदिर पर जाओ, वहां उसका उपचार हो जाएगा। इसके बाद वह 24 नवम्बर को अपने बेटे के साथ वहां पहुंची। वहां पहले से ही बाबूलाल रैगर पुत्र रामा रैगर, सोनू पत्नी ताराचंद मीना, ताराचंद मीना, हेमराज मीना, लेखराज मीना, चेतन मीना, छीतर मीना व गौरी देवी पत्नी ब्रह्मलाल मीना मौजूद थे।

तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो..

इनमें से बाबूलाल रैगर, सोनू मीना व गौरी देवी ने उसे पकड़ लिया और गर्म भाले से दाग दिया, जिससे उसके शरीर पर घाव हो गए। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसे डायन कहकर पेड़ से बांध दिया और उसके बाल काट दिए तथा चेहरे पर कालिख पोत दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने यह भी कहा कि उसके शरीर में डायन घुस गई है और एक दिन में बाहर आ जाएगी, लेकिन दिन निकलने के बाद भी उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो अगले दिन आधी रात को उसे गांव के बाहर छोड़ दिया और कहा कि घर ले जाओ, ठीक हो जाएगी, लेकिन उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ।

संभल हिंसा में पत्थरबाजी करना पड़ गया इस लड़की को महंगा! लड़के वालों ने ये बात कह कर शादी करने से किया मना, जाने क्या है मामला