India News (इंडिया न्यूज), Live In Relationship: राजस्थान से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहाँ से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। राजस्थान के उदयपुर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी ही पत्नी के प्रेमी को दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान पति ने पत्नी के प्रेमी की चाकू से गोदकर बुरी तरह ह्त्या कर दी। जिसके बाद ये घटना CCTV में कैद हो गया। दौरान पत्नी भी वहीँ मौजूद थी। घटना को अंजाम देने के बाद जब पति भागा तो पत्नी भी पति के पीछे-पीछे भाग गई । वहीँ पुलिस अब इन दोनों की तलाश में जुट गई है।
- लिव इन में रह रही थी महिला
- इस तरह उतारा मौत के घाट
लिव इन में रह रही थी महिला
दरअसल ये दोनों 6 महीने से लीव इन में रह रहे थे। इस दौरान दोनों ही निजी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के रूप में काम किया करते थे। वहीँ खबर है कि डिम्पल ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज कराया था। डिम्पल के पति का नाम राज बताया जा रहा है। ऐसे में रविवार को राज किराये के मकान पर जा पहुंचा। उस दौरान जितेंद्र और डिंपल दोनों ही मकान में मौजुद थे।
इस तरह उतारा मौत के घाट
इस घटना के दौरान दोनों के बीच थोड़ी कहासुनी हुई और फिर सिर्फ तीन मिनट में ही राज ने चाकू से जितेंद्र की हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया। इसके बाद जितेंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, तो वहीं आरोपी का खून से सने हाथों से भागता हुआ CCTV फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें इस फुटेज में राज के साथ उसकी पत्नी भी भागती हुई नजर आ रही है।