India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: सीकर जिले में एक ही नंबर की 2  कार चलने का मामला सामने निकलकर आया है। जीणमाता-रैवासा के बीच में एक ही नंबर की गाड़ी देखकर असली मालिक के भी होश उड़ गए। आपको बता दें कि मनोज जब अपनी गाड़ी से चाय-नाश्ता करने पूजा होटल पहुंचे तो उसने अपनी जैसी दूसरी गाड़ी देखी। इसके नंबर ठीक उसकी गाड़ी की तरह समान थे। उसने बार-बार अपनी और दूसरी गाड़ी के नंबर मिलाए, लेकिन दोनों गाड़ियों के नंबर सामान आ रहे थे।

गाड़ी में कोई नहीं था

आपको बता दें कि परेशान मनोज ने दूसरी गाड़ी के मालिक को तलाशा, लेकिन दूसरी गाड़ी में कोई नहीं था। फिर बाद में उसने होटल मालिक व अन्य लोगों से जानकारी ली तो पता चला कि यह गाड़ी रानोली निवासी बाबूलाल यादव की है।  वास्तविक नंबर एमपी 09250379 के पंजीकृत स्वामी मनोज कुमावत पुत्र कुल्डाराम निवासी रेटा ने इस संबन्ध में बुधवार रात जीणमाता थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई तथा अंदेशा जताया है कि उनके पंजीकृत नंबर से नकल कर दूसरा व्यक्ति अपराधिक कार्यों में गाड़ी का उपयोग कर रहा है। साथ ही सरकारी टेक्स की भी चोरी कर रहा है।