India News (इंडिया न्यूज),Conversion From Church: भारत के कई आदिवासी, पिछड़े इलाकों में चर्च से धर्म परिवर्तन का खेल काफी लंबे समय से चल रहा है. सरकार की सख्ती के बाद इसमें कुछ कमी तो आई है लेकिन अब भी अलग-अलग क्षेत्र से धर्मातरण की कोशिश की खबरें सामने आ ही जाती है।  इसका ताजा उदाहरण राजस्थान से सामने आया है। जहां मंगलवार को 1 चर्च से धर्म परिवर्तन की सूचना सामने आते ही बड़ा बवाल मच गया। जैसे ही यह जानकारी सामने आई बड़ी संख्या में हिंदू संगठन और उससे जुड़े कार्यकर्ता चर्च पहुंच गए। फिर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

हिन्दू संगठनों में आक्रोश फैल गया

मिली जानकारी के मुताबित चर्च से धर्म परिवर्तन की यह घटना राजस्थान के सिरोही जिले से सामने निकलकर आई। सिरोही जिले क़े आबूरोड शहर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी स्थित 1 चर्च में धर्म परिवर्तन की सूचना पर हिन्दू संगठनों में आक्रोश फैल गया। सूचना पर हिन्दू जागरण मंच, विश्व हिन्दू परिषद, वनवासी कल्याण परिषद और BJP से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता चर्च पहुंचे।

धर्म परिवर्तन की सूचना गलत निकली

आपको बता दें कि चर्च में लोगों के जुटने की सूचना मिलने पर शहर थानाधिकारी हरचंद देवासी भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।  हिंदू संगठनों का आक्रोश देखते हुए रीको थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह भी पहुंचे।  इसके बाद पुलिस ने चर्च में मौजूद लोगों से पूछताछ भी की।  हालांकि पुलिस की पूछताछ में धर्म परिवर्तन की सूचना गलत निकली।