India News (इंडिया न्यूज), Crime News: अजमेर के गंज थाना क्षेत्र में मोबाइल शॉप के अंदर चोरी की वारदात सामना आई है। छत के रास्ते से दुकान में घुसकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। 1 लाख कीमत का सामान दुकान से चोरी कर फरार हो गए। दुकान मालिक ने मामले की शिकायत गंज थाने में दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नगदी और मोबाइल एक्सेसरीज गायब

पीड़ित दुकान मालिक रिंकू ने बताया कि फॉयसागर रोड रामेश्वर स्कूल के पास उसकी मोबाइल की दुकान है। सुबह जब दुकान खोलने आया तो दुकान के अंदर तोड़फोड़ हो रखी थी। चेक करने पर सामान और नगदी गायब मिली है। पीड़ित ने बताया कि गल्ले से नगदी और मोबाइल एक्सेसरीज सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। लगभग 1 लाख कीमत का सामान चोरी किया गया है।

साल 2025 में इन 5 राशियों पर कहर बनकर बरसेंगे शनि महाराज, हर क्षेत्र में खड़ा करेंगे मुश्किलों के पहाड़, हो जाएं सावधान

छत के रास्ते से घुसा चोर

दुकानदान ने आगे बताया कि छत के रास्ते से दुकान में घुसकर वारदात को अंजाम दिया गया। इसकी सूचना गंज थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। पीड़ित की शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नए साल के मौके पर चोरों ने पुलिस को चुनौती दी है।

नए साल में कैसे जियेगा आम आदमी! UPI Transaction से लेकर PF खाते से पैसा निकालने तक, 2025 में बदल जाएंगे ये 6 बड़े नियम

ताले तोड़कर चोरी की

पुलिस ने मोबाइल की दुकान के आसपास भी अन्य दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करने की कोशिश की थी। हालांकि, चोर वारदात को अंजाम नहीं दे सके। गंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।