India News (इंडिया न्यूज),Bundi Ramgarh Tiger Reserve News: राजस्थान के बूंदी में चौथे टाइगर रिजर्व रामगढ़ अभ्यारण्य में बाघों की लड़ाई में 1 बाघ की मौत के मामले में पिछले दिनों दूसरे बाघ RVT – 1 के घायल होने की खबर ने वन विभाग में हड़कंप मचा दिया है। बता दें कि बाघ आरवीटी-1 के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं। लेकिन इस बाघ पर रेडियो कॉलर नहीं होने के कारण इसे ट्रैक करना विभाग के लिए सबसे बड़ी समस्या बन गई है। ऐसे में वन विभाग ने घायल बाघ के टेरिटोरियल मूवमेंट पर नजर रखने के लिए कैमरों की संख्या बढ़ा दी है।

निगरानी में लगे हुए

आपको बता दें कि इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों का मानना ​​है कि कैमरों की संख्या बढ़ाने से घायल बाघ आरवीटी-1 की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी। इस मामले में DCF अरविंद कुमार झा ने कहा कि कैमरे में घायल बाघ शिकार करते हुए कैद हुआ है, जबकि दूसरे कैमरे में वही बाघ दूर जाता हुआ नजर आ रहा है। इसी वजह से वन विभाग के अधिकारी लगातार घायल बाघ आरवीटी-1 की निगरानी में लगे हुए हैं।

निर्णय राज्य स्तर पर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि RVTR 1 के घायल होने की खबर ने वन विभाग और वन्यजीव प्रेमियों को फिर चिंता में डाल दिया है। वन विभाग भी मान रहा है कि दोनों बाघों के बीच भीषण लड़ाई हुई जिसके कारण 1  की मौत हो गई।  ऐसे में दूसरे बाघ के घाव भी गहरे और ज्यादा हो सकते हैं।  ऐसे में अगर चोटें अधिक हैं तो उसे ट्रैंकुलाइज करने के बाद ही बेहतर चिकित्सकीय राहत दी जा सकती है। लेकिन यह निर्णय राज्य स्तर पर लिया जाता है।