India News Rajasthan(इंडिया न्यूज) Kekri Accident News: राजस्थान में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां  केकड़ी में जयपुर-भीलवाड़ा बाइपास मार्ग पर बागवान होटल के पास शुक्रवार रात को ट्रेलर व बोलेरो कार में भिड़ंत हो गई, इससे बोलेरो में सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक और घायल आपस में जीजा-साले बताए जा रहे हैं।

  दर्दनाक हादसे में जीजा की मौत 

जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जीजा-साला बोलेरो कार में सवार होकर जयपुर से अपने गांव आ रहे थे। तभी केकड़ी में जयपुर-भीलवाड़ा बाइपास पर ट्रेलर से जोरदार भिड़ंत हो गई।

हादसे में साला घायल

वहीं जानकारी के मुताबिक में हादसे में जीजा सुरेश पुत्र रामगोपाल जाट निवासी उंगाई की मौत हो गई, जबकि उसका साला सुरेश पुत्र बच्छराज जाट निवासी उगनखेड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में बोलेरो कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर सिटी थाने के हैड कांस्टेबल राकेश मीना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल को केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया तथा मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

Himachal News: हिमाचल में मचा फिर बवाल! सड़को पर मांग को लेकर उतरे हिंदू सगंठन

Rajasthan Govt Jobs 2024: राजस्थान में युवाओं की हो गई बल्ले-बल्ले,भजनलाल सरकार ने निकाली बंपर भर्तियां !