India News (इंडिया न्यूज), Chinese Manjha News: बांसवाड़ा में चाइनीस माझा के चलते एक बड़ा हादसा हुआ। टामटिया अहाडा से बांसवाड़ा आते वक्त दो बाइक सवार युवक चाइनीस धागे की चपेट में आ गए। एक युवक का गला कट गया, जबकि दूसरे युवक के हाथ की अंगुलियां कट गईं। दोनों घायलों को तुरंत बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के बाद एक युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया।
यह घटना चाइनीस माझा के अवैध उपयोग को लेकर चेतावनी देती है, हालांकि इस पर जिला कलेक्टर ने पहले ही जांच के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके, चाइनीस धागे का कारोबार बांसवाड़ा में धड़ल्ले से जारी है। नगर परिषद की ओर से जांच और कार्यवाही के नाम पर केवल खानापूर्ति ही की जा रही है।
Kota News: ससुराल से लौट रहा था शख्स, पत्नी और बच्चे के साथ किया फिर कुछ ऐसा काडं…दौड़ी चली आई पुलिस
चाइनीस माझा पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद इसके उपयोग में कमी नहीं आई है, जिससे ऐसे हादसों का खतरा बढ़ता जा रहा है। इस घटना ने बांसवाड़ा में चाइनीस माझा के उपयोग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता को फिर से रेखांकित किया है।