India News (इंडिया न्यूज), Delhi-Jaipur New Toll Price: जयपुर से दिल्ली नेशनल हाईवे पर सफर करना महंगा हो गया है। एनएचएआई ने एक बार फिर टोल दरों में बढ़ोतरी कर दी है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जयपुर-दिल्ली हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ाने की घोषणा के बाद बढ़ी हुई दरें 18 जनवरी से लागू हो गई हैं। जयपुर-दिल्ली हाईवे पर टोल टैक्स में 35 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि यह पूरा बढ़ा हुआ किराया तीन टोल नाकों पर चुकाना होगा। तीन टोल नाकों पर टोल किराए में 5 रुपए, 10 रुपए और 20 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। जयपुर-दिल्ली एनएच पर दौलतपुरा टोल, मनोहरपुर टोल और शाहजहांपुर टोल हैं, जिन पर अलग-अलग किराया तय किया गया है। अब एनएचएआई के निर्देशानुसार इन टोल पर ज्यादा किराया वसूला जाएगा।

मंहगा हुआ टोल टैक्स

पहले दौलतपुरा टोल पर टोल 70 रुपए था, जो अब 75 रुपए होगा। मनोहरपुर टोल प्लाजा पर पहले 80 रुपए वसूला जा रहा था, लेकिन अब 90 रुपए वसूला जाएगा। शाहजहांपुर टोल पर पहले 170 रुपए लिए जा रहे थे, लेकिन अब 190 रुपए लिए जाएंगे। यानी अब कुल 355 रुपए टोल के रूप में देने होंगे। टोल दरों में बढ़ोतरी को लेकर वाहन चालकों में नाराजगी है। चालकों का कहना है कि सरकार चालकों से टोल दरें तो वसूल रही है, लेकिन सुविधाएं नहीं दे रही है। किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

गाजियाबाद में आग की लपटों में खाक हुआ पूरा परिवार, महिला समेत 3 बच्चों की मौत, CM ने जताया शौक

जानें क्या है नए मूल्य

एक वाहन चालक ने बताया, ‘टोल टैक्स में 35 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़ गए हैं। अब हमारी बचत कम होती जा रही है। महंगाई हर दिन बढ़ती जा रही है। हम कहीं जाते हैं तो हमें किराया नहीं देना पड़ता। हम मजबूर हैं। हमें हाईवे पर कोई सुविधा नहीं मिल रही है।’

तेलंगाना के चेरला में 22 नक्सलियों ने किया समर्पण, जापुर और सुकमा जिलों में थे सक्रिय

क्यों बढ़ाया गया टोल टैक्स

जयपुर से शाहजहांपुर तक करीब 155 किलोमीटर तक एनएचएआई की ओर से नवीनीकरण का काम कराया गया था। काम पूरा हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है। टोल टैक्स बढ़ाने के पीछे यही वजह बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि टोल टैक्स बढ़ाने का फैसला 18 दिसंबर 2024 को ही ले लिया गया था, लेकिन इसे 18 जनवरी से लागू किया गया है।