India News RJ (इंडिया न्यूज़),Udaipur Rape Case: उदयपुर में दुष्कर्म के मामले में सजा सुनाते वक्त जज भावुक हो गए। सजा सुनाने के बाद उन्होंने एक कविता भी लिखी। दरअसल करीब डेढ़ साल पहले उदयपुर के मावली में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में पोक्सो-2 कोर्ट ने दोषी को फांसी की सजा सुनाई है। बता दें कि, बच्ची की हत्या के बाद उसके शव को 10 टुकड़ों में काट दिया गया था। अब जज संजय भटनागर ने इस मामले में फैसला सुनाया, जिसमें दोषी और उसके परिजनों को सजा सुनाई गई।

इस मामले में दोषी को फांसी की सजा, परिजनों को 4 साल की कैद

दुष्कर्म और हत्या के मामले में दोषी कमलेश राजपूत को फांसी की सजा और उसके परिजनों को 4 साल की सजा सुनाई गई है। इस फैसले में पोक्सो कोर्ट के जज संजय भटनागर इतने भावुक हो गए की उन्होंने फैसले के बीच में एक कविता भी लिखी।

Crypto Fraud: क्रिप्टो धोखाधड़ी के आरोपी की जांच तेज, डेढ़ लाख लोगों के साथ की थी 2500 करोड़ रुपये की ठगी

मैं अपने उपवन की नन्हीं कली थी
इठलाती, नाचती परी थी,
पापा, मम्मी की लाडली,
नाजों से पली थी, पर
मैं तो भूल गई कि
मैं एक लड़की थी, क्रूर वासना की शिकार बनी,
मेरी आत्मा चित्कार रही थी,
क्या मैं भी इंसान नहीं थी,
अपराध बोध हुआ जब मेरे टुकड़े किए,
मेरा स्त्री होना ही? क्या मैं खुद अपराधी थी?

Patna Fire: पत्रकार नगर थाना हुआ धुआं-धुआं! आग बुझाने पहुंची दमकल की गाडियां