India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: झीलों की नगरी उदयपुर अपनी खूबसूरती के लिए काफी विश्व प्रसिद्ध है। हर साल लाखों की संख्या में यहां पर्यटक पहुंचते हैं। इसी को देखते हुए पर्यटन विभाग की तरफ से पर्यटकों के लिए नए नए टूरिस्ट स्पॉट तैयार करवाए जा रहे हैं। अब उदयपुर को 1 और टूरिज्म स्पॉट मिलने वाला है। यहां हिलटॉप पर 1 पार्क बनने वाला है जो सभी का ध्यान खींचेगा, क्योंकि यहां 150 करोड़ साल पुरानी चट्टाने हैं। यह भी खास है कि एक नहीं, 2 टूरिज्म स्पॉट तैयार हो रहे हैं।
जमीन आवंटन की प्रक्रिया हुई
आपको बता दें कि जिन पर्यटन स्थलों की हम बात कर रहे हैं जिसमें से 1 शहर के पास झामर कोटड़ा एरिया में जीवाश्म आधारित पार्क यानी फोशिल पार्क और शहर से लगभग 37 किलोमीटर दूर जावर माइंस में जियो हेरिटेज टूरिस्ट साइट बनने जा रहा है। राज्य सरकार के बजट घोषणा में इसे जारी किया था और अब जमीन आवंटन की प्रक्रिया हुई है।
कार्य करवाएं जाएंगे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पर्यटन विभाग ने इसके लिए 1 पत्र जारी किए था, जिसमें लिखा था कि भू विज्ञान और खान विभाग के अधिकारीयों के साथ झामर कोटडा का दौरा कर यहाँ करवाए जा सकने वाले कार्यों की चिन्हित किया गया। झामर कोटडा में फोशिल पार्क विकसित किया जाएगा।
शहद की मक्खी की तरह वाहन में यात्रा करते दिखाई दिए 70 से 80 लोग, देखे रह जाएंगे हैरान