India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Crime: रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र के रामनगर रेवड़ी गांव में एक बुजुर्ग महिला की पिकअप से कुचलकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद गांव के लोग और मृतका के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। ऐसे में, मृतका का शव रामगढ़ पचवारा उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, और ग्रामीणों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया जाएगा।

Budget 2025 में नहीं हुआ Income Tax से जुड़ा कोई ऐलान, सीतारमण इस तारीख को करेंगी नौकरीपेशा लोगों की किस्मत का फैसला

क्या है पूरा मामला?

बता दें, इस घटना शुक्रवार शाम करीब 6 बजे की है, जिसमें 65 वर्षीय घीसी देवी का एक जमीन को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा था। उस जमीन पर अरडू के पेड़ खड़े थे, जिन्हें दूसरे पक्ष के लोग काटकर ले जा रहे थे। बताया गया है कि, जब महिला को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने खेत में जाकर विरोध किया और पेड़ काटने से रोकने का प्रयास किया गया लेकिन आरोपियों ने उनकी एक भी बात नहीं मानी और पड़ों को पिकअप में लादकर वहां से निकलने लगे। इसी दौरान पिकअप ने महिला को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी पिकअप लेकर फरार हो गए।

पुलिस जांच और आरोपियों की तलाश

फिलहाल इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया। कुछ दूरी पर कोसी बड़ी के पास पुलिस को पिकअप खड़ी मिली, लेकिन आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। दूसरी तरफ, रात में मृतका के परिजनों ने रामगढ़ पचवारा थाने में नामजद हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई। अब गांव के लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और जब तक पुलिस ठोस कार्रवाई नहीं करती, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़े हुए हैं। पुलिस मामले की खोजबीन में जुटी हुई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

UP के लाखों किसानों की मौज, Budget में निर्मला सीतारमण ने किया बड़ा ऐलान