India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Viral News:  भारत में केवल एक ही शादी को कानूनी रुप से माना जाता है। लेकिन भारत में एक राज्य ऐसा है जहां पर हर मर्द दूसरी शादी करता है। सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगेगा लेकिन ये यहां की पुरानी परंपरा है।

इस गांव में हर मर्द कर रहा दो शादी

भारत में सिर्फ एक ही शादी करने का कानून है। यदि पहली पत्नी के होते हुए भी कोई मर्द दूसरी शादी करता है तो उसको जेल हो सकती है। लेकिन क्या आप जानते है राजस्थान के जैसलमेर के एक गांव में हर कोई दो शादी करता है, दूसरी पत्नी को पहली पत्नी को तकलीफ भी नहीं होती। राजस्थान के जैसलमेर में एक गावं है जिसका नाम है रामदेव । इस गांव में हर मर्द दो शादियां करता है। इस गांव में दो शादी करने वाले के खिलाफ ना ही कोई कानूनी कार्रवाई होती है और ना ही दोनों पत्नियां आपस में लड़ती है।

इस गांव में दूर-दूर तक कोई मर्द नहीं, फिर भी कैसे प्रेग्नेंट हो रही हैं महिलाएं? वजह सुनकर हिल जाएगा दिमाग

क्यों है दो शादी करने का रिवाज

यह एक पुरानी परंपरा है जो सालों से इस गांव में चली आ रही है। ऐसा माना जाता है कि गांव में दो शादी करने वाले पुरुष की पत्नी जब गर्भवती नहीं होती या सिर्फ बेटी को जन्म देती है तो दूसरी शादी की जा सकती है। हैरान करने वाली बात यह है कि हर पुरुष की दूसरी पत्नी सिर्फ बेटे को जन्म देती है। यहां पुरुष वंश बढ़ाने के लिए दोबारा शादी करते हैं। चूंकि इस प्रथा को सामाजिक स्वीकृति प्राप्त है, इसलिए कोई भी महिला इसका विरोध नहीं करती। यह अलग बात है कि आधुनिक राजस्थान में नई पीढ़ी को यह परंपरा पसंद नहीं है। सभी जानते हैं कि यह गैरकानूनी है और ऐसा करने का मकसद सिर्फ दूसरी शादी करने का बहाना ढूंढना है।

PM मोदी ने दिखाई अपने घर के मंदिर की झलक, नन्ही गौ माता संग इस वीडियो जीता हर हिंदुस्तानी का दिल