India News Rajasthan (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather: मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में आने वाले 2 हफ्तों में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना गई है। बरसात के ‘तीखे तेवर’ इस बार काफी ज्यादा ही राजस्थान में देखने को मिले हैं। बता दे कि बारिश के इन तीखे तेवरों का दौर राजस्थान में आगे भी जारी रहने के संकेत मौसम विभाग ने दे दिए हैं।
इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में आने वाले 5 से 6 दिनों तक मानसून एक्टिव रह सकता है। इस दौरान उदयपुर और कोटा के कुछ इलाकों में इस वीकेंड को भारी बारिश हो सकती है। वहीं अजमेर, कोटा, जयपुर और उदयपुर के कुछ इलाकों में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal: केजरीवाल को नहीं मिलेगी राहत! SC में 5 सितंबर तक टली सुनवाई
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के पहले सप्ताह के दौरान राजस्थान जोधपुर, बीकानेर के ज्यादा हिस्सों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है।
लोगों की बढ़ी परेशानी
बता दें कि आज भी बारिश की वजह से कुछ लोगों के चेहरों पर खुशी है तो कुछ पानी भरने के कारण बारिश लोगों के लिए आफत भी बन गई है। वहीं व्यवस्था की लापरवाही के वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। मौसम के बार-बार खराब होने की वजह से लोगों को मौसम से होने वाली बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है।