India News (इंडिया न्यूज),Bikaner Accident: जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में कल देर रात हुए एक दर्दनाक रोड हादसे में तेज रफ्तार कार के पलटने से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर हंसेरा के पास हुआ। मिली जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुए सभी लोग भोजासर, सरदारशहर के रहने वाले थे और बीकानेर के पेमासर में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। लूणकरणसर के हंसेरा के पास एन एच 62 पर गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई और यह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में विनोद भारती पुत्र हजारी भारती, भगवानदास पुत्र नौरंगदास स्वामी, सुनील पुत्र जयनारायण भारती की मौत हो गई, जबकि राजेंद्र भारती, सतपाल भारती, संजय भारती और कालू भारती गंभीर रूप से घायल हो गए।
सौंप दिया जाएगा
घटना की जानकारी मिलते ही लूणकरणसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुंरत नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में 2 घायलों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर किया है। रोड दुर्घटना में मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद घर वालो को सौंप दिया जाएगा।