India News (इंडिया न्यूज), Kota Crime News: कोटा के रामपुरा कोतवाली थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने पारिवारिक कलह के चलते फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मोर्चेरी में रखवाया। बताया गया है कि, मृतका की पहचान किरण सेन के रूप में हुई है, जिसने करीब 10 साल पहले विष्णु नामक युवक से प्रेम विवाह किया था।

मुजफ्फरपुर में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत मामले में बड़ा खुलासा, SSP ने लिया एक्शन, थानाध्यक्ष समेत 4 सस्पेंड

जानिए पूरी घटना

बता दें, वह अपने पति और आठ साल के बेटे के साथ शिवदास घाट की गली में किराए के मकान में रहती थी। जांच के दौरान मृतका के पति विष्णु के अनुसार, कुछ महीनों पहले गली के एक युवक से किरण की दोस्ती हो गई थी, जो अक्सर उनके घर आता-जाता था। जब इस बात की जानकारी विष्णु को हुई, तो उसने रामपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। दूसरी तरफ, पुलिस ने युवक और उसके परिवार को थाने बुलाकर समझाइश दी, जिसके बाद किरण ने इस दोस्ती को समाप्त करने का आश्वासन दिया। हालांकि, मामला थाने तक पहुंचने के कारण किरण को काफी शर्मिंदगी महसूस हो रही थी।

पुलिस जुटी जांच में

बताया जा रहा है कि इसी तनाव के चलते उसने आत्महत्या जैसा गंभीर कदम उठाया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आत्महत्या के पीछे कोई और वजह तो नहीं थी। इस घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है और मृतका के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है ताकि सच सामने आ सके।

मणिपुर CM बीरेन सिंह ने गंगा स्नान से पहले लोगों के लिए की शांति और समृद्धि की प्रार्थना, बोले- भारतीय संस्कृति और आस्था का महान संगम