India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: डमी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठाकर महिला को रेलवे में नौकरी दिलाने के मामले में राजस्थान की सीबीआई टीमों ने कोटा, करौली और अलवर में आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी। फिलहाल सीबीआई जांच जारी है और दस्तावेज जुटा रही है। साथ ही रेलवे अधिकारियों की आरोपियों से मिलीभगत को लेकर भी जांच जारी है।
इस मामले को लेकर रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई को पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय जबलपुर रेलवे विजिलेंस से शिकायत मिली थी कि कोटा के सोगरिया रेलवे स्टेशन पर पॉइंट्स मैन के पद पर कार्यरत महिला आशा मीना ने रेलवे भर्ती परीक्षा की चयन प्रक्रिया में डमी लक्ष्मी मीना के फोटो, फर्जी पहचान, फिंगर प्रिंट का इस्तेमाल किया और नौकरी हासिल कर ली। ऐसे में सीबीआई ने पॉइंट्स मैन आशा मीना और डमी लक्ष्मी मीना के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसके चलते सीबीआई की टीमों ने कोटा, करौली और अलवर में भी दबिश दी और इन मामलों से जुड़े संदिग्धों से पूछताछ की।
पति ने बताया था कि वर्ष 2019 में उसकी पत्नी ने आरआरबी बोर्ड अजमेर से ग्रुप डी की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसमें सपना का फोटो, हस्ताक्षर और फिंगर प्रिंट का इस्तेमाल किया गया था। परीक्षा वर्ष 2023 में आयोजित की गई थी। सपना की जगह एक डमी परीक्षा में शामिल हुई थी। उसने नौकरी लगवाने के एवज में 15 लाख रुपये देकर अपनी पत्नी को नौकरी दिलवाई थी। इधर, नौकरी लगने के बाद पत्नी पति को छोड़कर चली गई, जिसके बाद पति ने पूरा राज खोल दिया।
चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी काबू, नशे की लत के आदी, पांच वारदातों का खुलासा