India News (इंडिया न्यूज)Sirohi News:साल 2024 अब जाने वाला है, और 2025 आने वाला है, इस दौरान सालभर सिरोही जिले में कई घटनाक्रम घटित हुए जो यादगार भी बने रहेंगे।2024 का साल सिरोही जिले के लिए कहीं उतार-चढ़ाव भरा रहा, तो कई नई उम्मीद की किरण भी लेकर आया।
उद्योगो को बढ़ावा मिलने वाला है
आपको बता दें कि इस साल के भीतर सिरोही में 2 बड़ी भीषण रोड दुर्घटनाएं भी हुई। जिसमें कहीं लोग काल को ग्रास हुए। राइजिंग राजस्थान के तहत सिरोही जिले में कई MOU भी साइन हुए। जिससे करोड़ों का निवेश सिरोही में होना प्रस्तावित है। जिसके तहत सिरोही में स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर आगामी समय में बढ़ने की उम्मीद भी जताई जा रही है और कई उद्योगो को बढ़ावा मिलने वाला है।
उनको उपलब्ध हों सके
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दूसरी तरफ माउंट आबू के मौसम में काफ़ी उतार चढाव भी इस साल नजर आया। कभी कड़ाके की ठंड तो कभी बारिश फोग नें पर्यटकों को लुभाया। इस बार दिसम्बर महीने में माउंट का तापमान माईनस में दर्ज हुआ। सिरोही में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई नए होटल रिसोर्ट भी इस साल सिरोही में बने, ताकि पर्यटकों को ठहरने की उत्तम सुविधा उनको उपलब्ध हों सके।
खासा चर्चा में रहा
राजनीति के क्षेत्र में लोकसभा के चुनाव में जालौर सिरोही लोकसभा सीट से BJP के प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी नें राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालोर-सिरोही की हॉट सीट पर BJP प्रत्याशी लुंबाराम ने कांग्रेस के वैभव गहलोत को 2,01,543 मतों से हराया था जो राजनीति के लिहाज से इस वर्ष खासा चर्चा में रहा।