India News (इंडिया न्यूज),Mount Abu Rename: माउंट आबू ये राजस्थान की एक मात्र खूबसूरती है जो इस राज्य में 4 चांद लगा देती है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि, टूरिज्‍म के लिहाज से सबसे फेमस और अकेले माउंट आबू में बहुत कुछ बदल सकता है। बताया जा रहा है कि कुछ ही समय में यहाँ का नाम भी बदलने वाला है। इस दौरान दावा किया जा रहा है कि मई के शुरुआती हफ्ते में खुद मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा यहां आएंगे और कुछ अहम बदलाव करेंगे। साथ ही कहा जा रहा है कि, सिर्फ नाम ही नहीं, यहां और भी बहुत कुछ बदलने वाला है। जिसमें खानपान भी शामिल है।

बेबी बंप लेकर भी Met Gala में कियारा आडवाणी ने मचा दी तबाही, फैशन स्टाइल ने लूटी महफिल, देख जल गया पूरा हॉलीवुड

चिंता में आए इलाके के लोग

इतना ही नहीं ये भी कहा जा रहा है कि इस इलाके में शराब और नॉन वेज फूड भी बंद हो जाएंगे। वहीँ अब इस बात को लेकर स्‍थानीय संगठन और होटल यूनियन हैरान है और इस फैसले का विरोध भी कर रहे हैं।वहीँ इस लोगों का मानना है कि अगर ऐसा होता है तो, इस माउंट आबू पर घूमने कोई नहीं आएगा, जिससे बेरोजगारी बढ़ेगी और नतीजा लोगों के लिए बहुत सारी दिक्‍कते।

तीर्थ यात्रा बनेगा माउंट आबू

आपकी जानकारी के लिए बता दें, राजस्थान सरकार अपने एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू का नाम बदलने की योजना बना रही है। इसी के चलते माउंट आबू के कुल 23 संगठन सोमवार को विरोध स्वरूप एकत्रित हुए। उन्होंने माउंट आबू का नाम बदलकर ‘आबू राज तीर्थ’ करने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया। इस पर सबसे पहले अक्टूबर 2024 में नगर निगम की बैठक में चर्चा हुई थी।

पित्त की पथरी को न्यौता दे रहे हैं ये 5 फूड्स! आज ही करें तौबा वरना सर्जरी बन जाएगी मजबूरी