India News (इंडिया न्यूज़),Winter Vacation: राजस्‍थान में इस वर्ष हाफ ईयरली एग्‍जाम का टाइम टेबल 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है और 24 दिसंबर को समाप्त होगा। पहले जारी टाइम टेबल के अनुसार, एग्‍जाम 17 दिसंबर से शुरू होने थे, लेकिन अब संशोधित टाइम टेबल के मुताबिक परीक्षा 14 दिसंबर से शुरू होगी। परीक्षा में 12 और 13 दिसंबर को प्रैक्टिकल होंगे, इसके बाद लिखित परीक्षा 14 दिसंबर से प्रारंभ होगी।

अजमेर दरगाह पर प्रमुख नसरुद्दीन चिश्ती का बयान, बोले-“हर शख्स मस्जिद में मंदिर होने का दावा करता है’

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सर्दी की छुट्टियों पर भी बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि छुट्टियां अब सर्दी के आधार पर दी जाएंगी, न कि पूर्वनिर्धारित तारीखों पर। हालांकि, सर्दियों की छुट्टियां 25 दिसंबर से शुरू होने की संभावना है और ये 5 जनवरी तक रहेंगी, जैसा कि राजस्थान के शैक्षिक कैलेंडर में भी निर्धारित किया गया है।

अजमेर दरगाह को भगवान संकटमोचन के मंदिर से जोड़ने का क्या है सच? जानें इस दरगाह का इतिहास

यहाँ हाफ ईयरली एग्‍जाम का संशोधित टाइम टेबल है:

  • 14 दिसंबर – सूचना एवं प्रौद्योगिकी अवधारणा
  • 15 दिसंबर – रविवार अवकाश
  • 16 दिसंबर – स्वास्थ्य शिक्षा
  • 17 दिसंबर – अंग्रेजी
  • 18 दिसंबर – विज्ञान
  • 19 दिसंबर – हिंदी
  • 20 दिसंबर – सामाजिक विज्ञान
  • 21 दिसंबर- संस्कृत/उर्दू/पंजाबी/सिंधी
  • 22 दिसंबर – अवकाश
  • 23 दिसंबर- राजस्थान की शौर्य परंपरा
  • 24 दिसंबर- गणित

इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी हुई गायब? बहन के आरोपों से पाकिस्तान में मची हलचल, जाने आगे क्या होगा