India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Wipro Hydraulic Plant: जयपुर में गुरुवार को विप्रो हाइड्रोलिक प्लांट का उद्घाटन किया गया। इस प्लांट का संचालन अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा। प्लांट का उद्घाटन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया।
सीएम भजनलाल ने किया प्लांट का उद्घाटन
इस दौरान विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने अपने संबोधन में कहा कि हमने उत्तर भारत में पहला प्लांट स्थापित किया है। प्रेमजी ने कहा कि यह राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सहयोग से संभव हो पाया है।
चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने दी ये जानकारी
उन्होंने कहा कि हमने 2005 में राजस्थान में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की शुरुआत की थी और फाउंडेशन राजस्थान के 11 जिलों में शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा है जहां 300 से ज्यादा शिक्षक बच्चों को शिक्षित करने का काम कर रहे हैं।
Dehradun Rape Case: मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता का बयान हुआ दर्ज, जानें खबर