India News (इंडिया न्यूज), Wolf Attack: राजस्थान में जंगली जानवरों आतंक बढ़ता ही जा रहा है। जंगली जानवरों के हमले से ग्रामीणों में इन दिनों खौफ का माहौल बना हुआ है। देसूरी उपखंड के कोटड़ी गांव में रविवार सुबह एक भेड़िये ने दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिसमें दोनों घायल हो गए। हमले में पका राम और देवाराम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
भेड़िये ने किया हमला
जानकारी के अनुसार, भेड़िया एक भैस पर हमला करने की कोशिश कर रहा था। तभी पका राम और देवाराम उसे बचाने के लिए दौड़े। इस दौरान भेड़िये ने उन पर भी हमला कर दिया, जिसमें दोनों घायल हो गए। दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।
वन विभाग जल्द उठाए बड़ा कदम
क्योंकि, देसूरी से सटे कुंभलगढ़ अभ्यारण्य से जंगली जानवरों की लगातार आवाजाही होती रहती है। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि वो जल्द से जल्द जंगली जानवरों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएं और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए सुनिश्चित करें।
जंगली जानवरों का आतंक
इससे पहले देसूरी कुंभलगढ़ के रणकपुर फिल्टर प्लांट के पास में 3 पैंथर एक साथ घूमते देखा गया। एक निजी होटल के CCTV में पैंथर की आवाजाही का फुटेज सामने आया है, जिसके बाद से आसपास के ग्रामीणों में खौफ बना हुआ है। फुटैज में सुबह 6 बजे एक पेंथर गुजरता हुआ दिखाई दे रहा है, तो वहीं कुछ देर बाद दो नर मादा एक साथ रणकपुर सड़क पर दौड़ लगाती हुई नजर आ रही हैं।
भाजपा राज में नहीं है कोई भी व्यवस्था…अखिलेश यादव ने योगी सरकार को फिर घेरा
पालतू जानवारों को शिकार बना रहे हैं
तो वहीं, जमवा रामगढ़ इलाके के राहौरी ग्राम पंचायत में पिछले एक महीने से पैंथर ने आतंक मचा रखा है। इतना ही नहीं, पैंथर ने बाड़े में घुसकर एक गौवंश को अपना शिकार बना लिया। पैंथर के हमले की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग इकठ्टे हो गए। ग्रामीणों ने वनकर्मियों से पैंथर को पकड़ने की मांग की है।