India News (इंडिया न्यूज़), Karauli: करौली के मंडरायल किले में 1 पेड़ से महिला का शव लटका हुआ मिलने से क्षेत्र में चारो तरफ सनसनी फैल गई। मृतक महिला की पहचान मुनेशी मीणा निवासी खिरकन के रूप में हुई है। महिला का शव मंडरायल हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। बता दें कि महिला 13 नवंबर से घर से गायब थी। मंडरायल थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मंडरायल थाना अधिकारी महेंद्र चौधरी ने कहा कि मुनेशी मीना पत्नी धीरज मीणा उम्र 23 साल निवासी खिरकन 13 नवंबर को पति और बच्चों के साथ सीकर से लौटी थी।

महिला की खोज शुरू की

आपको बता दें कि पति धीरज के किसी परिवारजन की तबीयत खराब होने के कारण धीरज पत्नी और बच्चों को मंडरायल बस स्टैंड पर छोड़कर उनको देखने हॉस्पिटल चला गया। वापस जब आया तो पत्नी गायब मिली। बच्चों से पता लगा की पत्नी कहीं चली गई है। इसके बाद घर वालो ने पुलिस को जानकारी दी और गुमशुदा महिला की खोज शुरू की।

मामले की जांच पड़ताल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार सुबह किसी ने मंडरायल किले में 1 महिला का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने की सूचना दी। सूचना पर मंडरायल थाना पुलिस किले में घटना स्थल गई । पुलिस ने महिला के शव को पेड़ से उतारकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां महिला की पहचान मुनेशी मीणा के रूप में हुई है। मंडरायल थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

राम-सिया के विवाह में क्यों नहीं किया गया था लाल रंग के सिंदूर का प्रयोग? आज भी मिथला में इसी रंग से किया जाता है तिलक