India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: सीकर में 1 शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में 1  युवक पिस्टल से हवाई फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है।  युवक ने पिस्टल से 3  राउंड हवाई फायरिंग की।

थाने में रिपोर्ट दर्ज की

साथ ही वायरल वीडियो में घोड़ी पर 2 नाली बंदूक लिए बैठी एक लड़की भी नजर आ रही है। वायरल वीडियो की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गई। आपको बता दें कि दादिया पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू की है।  सीकर के दादिया पुलिस थाने के ASI धोला राम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज की है।

पूरी जानकारी जुटाई

आपको बता दें कि ASI ने रिपोर्ट में लिखा कि सोशल मीडिया ‘X पर Mahendra5600 नाम की एक ID से हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है।  इसके बाद संबंधित पुलिस थाना के अधिकारी को वायरल वीडियो की जानकारी दी गई।  जिसके बाद कांस्टेबल प्रेम कुमार ने पूरी जानकारी जुटाई।  जानकारी में यह वीडियो गुंगारा गांव में हुई शादी समारोह का सामने आया है।

गहनता से जांच कर रही है

जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की पुष्टि होने के बाद सीकर की दादिया थाना पुलिस ने मामले में 1 युवती, गुंगारा निवासी युवराज, भादवासी निवासी राजपाल और महेंद्र के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।