India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: राजस्थान के जयपुर से अस्पताल की बड़ी लापरवाही की ख़बर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जयपुर में सरकारी सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में गलत प्रकार का रक्त चढ़ाए जाने के बाद एक 23 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
Also Read: Raja Bhaiya will go with SP!: सपा के साथ जाएंगे राजा भैया! अखिलेश
क्या है पूरा मामला
मिल रही जानकारी के मुताबिक पीड़ित सचिन शर्मा राज्य के बांदीकुई शहर के रहने वाले हैं। एक सड़क दुर्घटना के बाद उन्हें अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। इस घटना में उन्हें गंभीर चोट आई थी। जिसकी वजह से उन्हें खुन चढ़ाया जाना था। तभी ट्रॉमा सेंटर में तैनात एक वार्ड ब्वॉय ने कथित तौर पर जरूरी एबी पॉजिटिव खून की जगह ओ-पॉजिटिव खून चढ़ा दिया। जिसके बाद मरीज की दोनों किडनी में जटिलताएं पैदा हो गईं। जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
अस्पताल के अधीक्षक का बयान
इस मामले में अस्पताल के अधीक्षक अचल शर्मा ने कहा कि “यह मामला तब सामने आया जब अस्पताल में सचिन की देखभाल की जा रही थी।”जांच के लिए एक विशेष समिति का गठन किया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अबतक इस मामले में कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है।