India News (इंडिया न्यूज),Jalore News: जालोर शहर के सुंदेलाव तालाब में बुधवार देर शाम 2 युवक क्षतिग्रस्त नाव लेकर तालाब में उतर गए। नाव डूबने पर दोनों चिल्लाने लगे। मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस टीम ने दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला और पुलिस के सुपुर्द कर दियाद्ध।

डूबने की स्थिति में आ गई

आपको बता दें कि पुलिस के अनुसार, जालोर निवासी विकास गुर्जर पुत्र प्रेमाराम और सूरज प्रकाश पुत्र मूलाराम ने बुधवार को तालाब किनारे बैठकर शराब पी। इसके बाद किनारे पर पड़ी क्षतिग्रस्त नाव को लेकर तालाब में उतर गए। दोनों युवक हिलोरें मारते हुए तालाब के बीच पहुंच गए, लेकिन क्षतिग्रस्त नाव में पानी भरने लगा और वह डूबने की स्थिति में आ गई।

 

दोनों युवकों को बचाया

यह देखते ही डर के मारे दोनों काफी चिल्लाने लगे। तालाब के किनारे मौजूद लोगों ने यह दृश्य देखकर हनुमानजी मंदिर के महंत पवनपुरी महाराज को सूचना दी। महाराज ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। DSP गौतम जैन टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सिविल डिफेंस टीम को बुलाया। थोड़ी ही देर में सिविल डिफेंस टीम के प्रभारी राजेंद्र सोनी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने 1 सुरक्षित नाव के जरिए तालाब के बीच जाकर दोनों युवकों को बचाया।

Delhi Police: दिल्ली में फिर बेनकाब हुए बांग्लादेशी! पुलिस ने किया डिपोर्ट