India News (इंडिया न्यूज), Zameer Ahmed Khan: कर्नाटक सरकार में कैबिनेट मंत्री बी. ज़ेड. ज़मीर अहमद खान ने वक़्फ़ ज़ायदाद को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी मुस्लिमों की वक़्फ़ संपत्तियों पर गलत नज़र रख रही है और इसे हड़पने की कोशिश कर रही है। खान ने यह बयान अजमेर दरगाह ज़ियारत के दौरान दिया।

क्यों लगाए आरोप?

उन्होंने बताया कि कर्नाटक में मुस्लिम समाज के दानवीरों ने अपनी संपत्तियां वक़्फ़ के नाम कर दी थीं ताकि गरीबों और जरूरतमंदों की मदद हो सके। लेकिन अब स्थिति यह हो गई है कि पहले जहां 1 लाख 12 हजार एकड़ ज़मीन वक़्फ़ के नाम थी, वहां अब सिर्फ 20,300 एकड़ ज़मीन बची है। बाकी ज़मीन पर अवैध कब्जे हो चुके हैं, जिनको छुड़ाने के लिए सरकार कड़े कदम उठा रही है।

अवैध ईंट भट्टों के धुएं से घुट रहा दम, सबसे ज्यादा बच्चों पर प्रभाव…क्यों है प्रशासन मौन?

भाजपा पर लगाया आरोप

ज़मीर अहमद खान ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में विकास से ज्यादा हिंदू-मुस्लिम की राजनीति की जा रही है। उन्होंने कहा कि 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे, तब गरीबों को उनसे काफी उम्मीदें थीं, लेकिन अब जनता समझ चुकी है कि भाजपा सिर्फ सांप्रदायिक राजनीति कर रही है। उन्होंने केंद्र सरकार पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि यह सरकार दो पिलरों—नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के समर्थन पर टिकी हुई है। अगर इनमें से एक भी पीछे हटता है, तो मोदी सरकार गिर सकती है।

अजमेर दरगाह पर हाजिरी

अजमेर पहुंचने पर ज़मीर अहमद खान ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर हाजिरी दी और चादर चढ़ाई। इस मौके पर उनके साथ बेंगलुरु के मुस्लिम नेता अल्ताफ़ खान और अकबर साहब भी मौजूद थे। उन्होंने जुमे की नमाज़ अदा की और आम जायरीनों के बीच लंगर भी तकसीम किया। दरगाह के गद्दीनशीन सैय्यद बाक़र हाशमी ने उन्हें दस्तारबंदी कर विशेष दुआ दी, जबकि सैय्यद असगर हाशमी, सैय्यद सलमान हाशमी और सैय्यद शकील अहमद चिश्ती ने मेहमानों को तबर्रुक भेंट किया।

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर शराबी ASI की आपत्तिजनक हरकत, SP ने लिया सख्त एक्शन