India News (इंडिया न्यूज), Rohit Sharma Test Retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास (रोहित शर्मा टेस्ट रिटायरमेंट) का ऐलान कर सनसनी मचा दी है। रोहित टी20 क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। रोहित ने अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से ठीक पहले यह ऐलान कर सबको चौंका दिया है। अब सवाल यह है कि रोहित शर्मा के बाद वो कौन से खिलाड़ी हैं जो भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान बन सकते हैं।

1. शुभमन गिल

शुभमन गिल जिन्हें टीम इंडिया का ‘प्रिंस’ भी कहा जाता है। इसमें कोई शक नहीं कि गिल भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं और उन्होंने बहुत कम समय में भारत की वनडे टीम में उपकप्तान का पद हासिल कर लिया है। गिल टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया और आईपीएल में गुजरात टाइटन्स की कप्तानी कर चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक चयनकर्ताओं को अगले वर्ल्ड चैंपियनशिप साइकिल के लिए नए और युवा कप्तान की जरूरत है। संभव है कि अगले कुछ समय में गिल को नए कप्तान के तौर पर तैयार करने की कोशिश की जा सकती है।

2. जसप्रीत बुमराह

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद जसप्रीत बुमराह टेस्ट टीम के कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार नजर आ रहे हैं। बुमराह अभी टेस्ट टीम के उपकप्तान भी हैं और उन्होंने अब तक सिर्फ 3 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है। बुमराह कप्तानी के इसलिए भी दावेदार हैं क्योंकि उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित किया था। उन्होंने BGT 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की कप्तानी की थी, भारत ने वह मैच 295 रनों के बड़े अंतर से जीता था।

‘भारत ने हमला कर लिया, अब पाकिस्तान की बारी’, बिलबिलाए बिलावल ने फिर थी गीदड़ भभकी, झूठे ही थपथपाई पाक सेना की पीठ

3. ये दोनों खिलाड़ी भी रेस में

श्रेयस अय्यर की 2025-26 सीजन के लिए बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में वापसी हुई है। अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे, उन्होंने 243 रन बनाए थे। अय्यर ने आईपीएल में कप्तानी का काफी अनुभव भी हासिल किया है। वहीं ऋषभ पंत भी कप्तानी की रेस में हैं। उनका आक्रामक और तीखा अंदाज उन्हें भारत की टेस्ट टीम का सफल कप्तान बनाने में मदद कर सकता है।

रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, इंग्लैंड सीरीज से पहले लिया बड़ा फैसला, अचानक सोशल मीडिया पर ऐलान कर फोड़ा बम