इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
T20 World Cup 2022: यूएई में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2021 में शनिवार को खेले गए सुपर-12 के मुकाबले में वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया से हार मिलने के साथ ही अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर 12 के लिए 8 टीमों ने सीधे तौर पर क्वालिफाई कर लिया है। टीम इंडिया और फैंस के लिए खुशी की बात ये है कि इस वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद भी भारत ने अगले साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। क्वालिफाई हुई आठ टीमों में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को नाम शामिल है।

टॉप आठ टीमें को करना था क्वालिफाई T20 World Cup 2022

आईसीसी के नियम के अनुसार टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से सुपर-12 की टॉप 8 टीमें अगले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए क्वालिफाई करना था। 15 नवंबर तक आईसीसी मेन्स टी20 रैंकिंग में छह अन्य टीमों को भी शामिल किया जाना था। शनिवार को हुए 38वें और 39वें मुकाबले के बाद टी-20 रैंकिंग में इंग्लैंड, पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया टॉप-6 में बरकरार रहेंगे। बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम टॉप-8 में रहेंगी।

वेस्टइंडीज और श्रीलंका को नहीं मिली जगह T20 World Cup 2022

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 38वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 7 विकेट के नुकसान पर 157 रनों का स्कोर बनाया। 158 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 16.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज सेमीफाइनल से बाहर हो गई, साथ ही अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 में भी जगह नहीं मिली। सुपर-12 का हिस्सा बनने के लिए वेस्टइंडीज को अब अगले साल क्वालिफायर मुकाबले खेलने होंगे।

Read More: T20 World Cup आज अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला, भारत के लिए अहम मैच

Connect With Us : Twitter Facebook