इंडिया न्यूज़,दिल्ली (IND vs NZ 2nd T20I): भारतीय गेंदबाजों की फिरकी के जादू की वजह से रविवार को कम स्कोर वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से जैसे-तैसे हराकर भारतीय टीम ने तीन मैच की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दी। मैच खत्म होने के बाद भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो यह पिच सदमा देने वाली थी। हमने दोनों गेम अलग-अलग पिच पर खेली है जो हमारे लिए काफी अच्छा है और मुझे इससे कोई प्राब्लम नहीं है।’
इसके साथ ही पंड्या ने आगे कहा, ‘मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं, लेकिन ये विकेट टी 20 के लिए नहीं बने हैं। कहीं न कहीं क्यूरेटर या जिस मैदान में हम खेलने जा रहे हैं, उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे पहले ही पिच तैयार कर लें। इसके अलावा, मैं खुश हूं कि हमने दूसरा मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है। ‘इसके साथ ही हार्दिक ने टीम के गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा की, सही रणनीति के साथ हमारे गेंदबाजों ने गेंदबाजी की जिसका हमें इस मैच में फायदा मिला है, मैं अपने गेंदबाजों से ऐसे ही परफॉर्मेंस की उम्मीद करूंगा।”
Also Read: गुजरात के कच्छ में भूकंप से हिली धरती, जान-माल का कोई नुकसान नहीं