India News (इंडिया न्यूज), WI vs BAN 3rd ODI: आखिर कौन है आमिर जंगू ? और कैसे यह खिलाड़ी अचानक से सुर्खियों में वो में या गया, कि हर ओर इसी खिलाड़ी की चर्चा हो रही है। दरअसल, यह सवाल वेस्टइंडीज की बांग्लादेश पर तीसरे वनडे में जीत के बाद शुरू हो गया है। इस जीत के हीरो आमिर जंगू रहे, जिन्होंने शतक जड़कर वेस्टइंडीज को जीत की दहलीज पार कराई। वेस्टइंडीज को जीत दिलाने वाले जंगू का यह शतक खास था, क्योंकि उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही इसकी पटकथा लिखी और एक शानदार रिकॉर्ड की बराबरी की।
1978 में बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी की
डेसमंड हेन्स के बाद आमिर जंगू वनडे डेब्यू पर शतक लगाने वाले वेस्टइंडीज के दूसरे पुरुष क्रिकेटर हैं। हेन्स ने 1978 में यह कारनामा किया था। और, अब 46 साल बाद आमिर जंगू ने वही कारनामा दोहराकर विश्व क्रिकेट का ध्यान अपनी ओर खींचा है। बांग्लादेश ने पहली पारी में 321 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था, जिसे वेस्ट इंडीज ने 25 गेंद और 4 विकेट रहते ही 325 रन बनाकर हासिल कर लिया।
2024 खत्म कर गया इन खिलाड़ियों का करियर, कोई बना बैंक में नौकर, तो किसी ने थामा माइक
डेब्यू पर शतक बनाया, कार्टी के साथ शतकीय साझेदारी की
इस पारी में आमिर जंगी ने खुद नाबाद 104 रन बनाए। लेकिन इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने अपने दोस्त केसी कार्टी के साथ 5वें विकेट के लिए वेस्टइंडीज के स्कोर बोर्ड में 132 रन भी जोड़े। दोनों के बीच यह साझेदारी 115 गेंदों तक चली, जिसमें जंगी ने 62 रन और केसी कार्टी ने 69 रन बनाए।
कौन हैं आमिर जंगी?
अब सवाल यह है कि आमिर जंगू कौन हैं? 27 वर्षीय यह विकेटकीपर बल्लेबाज त्रिनिदाद का खिलाड़ी है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 98 मैच खेले हैं, जिसमें 35 प्रथम श्रेणी, 50 लिस्ट ए और 13 टी20 मैच शामिल हैं। इन तीनों फॉर्मेट को मिलाकर उनके नाम घरेलू क्रिकेट में 3500 से ज्यादा रन हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं।