India News Delhi(इंडिया न्यूज़),Champions Trophy 2025:चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड से बुरी तरह हारने वाली पाकिस्तानी टीम को लगातार झटके लग रहे हैं। हार के बाद उसके विस्फोटक ओपनर फखर जमान टूर्नामेंट से बाहर हो गए और अब पाकिस्तानी टीम के पैसे भी कटेंगे। आईसीसी ने पाकिस्तानी टीम की मैच फीस काट ली है, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उसका ओवर रेट धीमा था। पाकिस्तानी खिलाड़ियों की पांच फीसदी मैच फीस काटी जाएगी।
क्या है पीछे की वजह ?
पाकिस्तान ने तय समय में 50 ओवर नहीं फेंके, जिसकी वजह से पूरी टीम पर जुर्माना लगाया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इनकी हुई थी पिटाई न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के तेज गेंदबाज बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ और नसीम शाह की जमकर धुनाई हुई। हैरिस और शाहिद अफरीदी ने मिलकर 150 से ज्यादा रन लुटाए। यही वजह है कि पाकिस्तान के 50 ओवर देरी से खत्म हुए और आखिर में उन पर जुर्माना लगाया गया।
पहले मैच में मिली हार
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान जरूर है लेकिन अब उसे इस टूर्नामेंट में बने रहने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह टीम अपना पहला मैच हार चुकी है जिसके बाद उसका सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा क्योंकि अगला मैच उसे भारत से खेलना है जिसे जीतना उसके लिए आसान नहीं होगा। वहीं न्यूजीलैंड का अभी बांग्लादेश से मुकाबला बाकी है जिसे जीतकर वह अगले दौर में पहुंच जाएगा। पाकिस्तान का सफर इसलिए भी मुश्किल हो गया है क्योंकि फखर जमान चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। सैम अयूब पहले ही बाहर हो चुके हैं। वहीं बाबर आजम की फॉर्म भी अच्छी नहीं है। पाकिस्तान को अब अपना अगला मैच 23 फरवरी को भारत से खेलना है। यह मैच दुबई में खेला जाएगा। टीम इंडिया की फॉर्म को देखते हुए पाकिस्तान का वह मैच जीतना मुश्किल नजर आ रहा है।
मुख्यमंत्री से कितनी अलग होती है डिप्टी सीएम की पावर? जानें कैबिनेट में क्या मायने रखता है यह पद
Mrs के ‘ससुर जी’ को खुद से ही आने लगी थी घिन, ‘बहू’ को देखकर कही ऐसी बात, बताते हुए आखों में आए आंसू