India News (इंडिया न्यूज), Asaduddin Owaisi : भारत-पाकिस्तान के बीच बीतते समय के साथ तनाव बढ़ता ही चला जा रहा है। भारतीय सेना के एक्शन से डरे पड़ोसी देश में हड़कंप मचा हुआ है। हाल ये है कि वहां के नेता उल्टा भारत को ही गीदड़ भभकी दे रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने पहलगाम हमले को लेकर विवादित बयान दिया था। पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा था कि भारत खुद इस हमले का जिम्मेदारी है।
अब एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने शाहिद अफरीदी को तगड़ा जवाब दिया है। एआईएमआईएम के चीफ ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर फटकार लगाई है। ओवैसी ने शाहिद अफरीदी को ‘जोकर’ कहा है।
मेरे सामने क्या जोकरों का नाम ले रहे हो…
सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया की तरफ से शाहिद अफरीदी को लेकर सवाल पूछा गया था – इस पर जवाब देते हुए ओवैसी ने कहा, ‘कौन है ये? नाटक है। मेरे सामने क्या जोकरों का नाम ले रहे हो।’ ओवैसी ने आगे पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में वापस डालने की बात कही। उन्होंने कहा, सरकार क्या करेगी और क्या नहीं करेगी, यह सरकार तय करेगी। मेरी मांग है कि पाकिस्तान को फिर से एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में डालना जरूरी है। ये लोग अवैध पैसे से आतंकवाद को पाल रहे हैं।
अफरीदी ने दिया था विवादित बयान
शाहिद अफरीदी ने पहलगाम हमले को लेकर कहा था, एक घंटे तक दहशतगर्द दहशतगर्दी करते रहे। वहां फौज का कोई नहीं आया। जब कोई आया तो 10 मिनट में पाकिस्तान पर इल्जाम लगा दिया। वे खुद ही लोगों को मरवा देते हैं। दहशतगर्दी कोई भी मुल्क सपोर्ट नहीं करता है। हमने भारत के साथ हमेशा अच्छे ताल्लुकात बनाने की कोशिश की है।
पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनल भारत में बैन
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत सरकार लगातार पाकिस्तान पर एक्शन ले रही है। अब इसी कड़ी में सोमवार को पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों को बैन कर दिया है। इसमें पाकिस्तान के कई बड़े चैनल भी शामिल हैं। भारत ने इससे पहले पाकिस्तान के ऑफिशियल एक्स हैंडल को भी बैन कर दिया था।
IPL इतिहास के सबके महंगे खिलाड़ी पर लगा लाखों का जुर्माना, अपने साथ टीम को फंसाया