इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली, (Asia Cup 2022):

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) शुरू होने में अब सिर्फ कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं। इस बार टूर्नामेंट का आगाज संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 27 अगस्त से होने जा रहा है। एशिया कप के 15वें संस्करण की मेजबानी श्रीलंका को मिली थी, मगर देश में चल रहे आर्थिक संकट को देखते हुए बोर्ड ने अपने हाथ पीछे खींच लिए।

जिसके बाद यूएई में इसका आयोजन किया जा रहा है। इस बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में इस साल कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं। अब इस सूची में छटी टीम भी शामिल हो चुकी है और उस टीम का नाम है हांगकांग।

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए क्वालीफाई करने के लिए हांगकांग की टीम ने क्वालीफ़ायरस मुकाबलों में कुवैत, सिंगापुर और यूएई इन तीनों टीमों को हरा दिया। इसी के साथ हांगकांग की टीम एशिया कप के लिए क्वालीफाई करने वाई छटी टीम बनी।

हांगकांग की टीम भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप-ए में शामिल है। हांगकांग को इस एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में अपना पहला मुकाबला भारत के खिलाफ 31 अगस्त को और दूसरा मुकाबला 2 सितम्बर को पाकिस्तान के साथ खेलना है।

ये भी पढ़े : वीवीएस लक्ष्मण को एशिया कप 2022 के लिए चुना गया भारतीय टीम का अंतरिम हेड कोच

Asia Cup 2022 का पूरा शेड्यूल

  • पहला मैच
    27 अगस्त – श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान – दुबई
  • दूसरा मैच
    28 अगस्त – भारत बनाम पाकिस्तान – दुबई
  • तीसरा मैच
    30 अगस्त – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – शारजाह
  • चौथा मैच
    31 अगस्त – भारत बनाम हांगकांग – दुबई
  • पांचवां मैच
    1 सितंबर – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश – दुबई
  • छठा मैच
    2 सितंबर – पाकिस्तान बनाम हांगकांग – शारजाह
  • सातवां मैच
    3 सितंबर – बी1 बनाम बी2 – शारजाह
  • आठवां मैच
    4 सितंबर – ए1 बनाम ए2 – दुबई
  • नौवां मैच
    6 सितंबर – ए1 बनाम बी1 – दुबई
  • दसवां मैच
    7 सितंबर – ए2 बनाम बी2 – दुबई
  • 11वां मैच
    8 सितंबर – ए1 बनाम बी2 – दुबई
  • 12वां मैच
    9 सितंबर – बी1 बनाम ए2 – दुबई
  • फाइनल मैच
    11 सितंबर – 1st सुपर 4 बनाम 2nd सुपर 4 टीम – दुबई

ये भी पढ़े : एशिया कप में पाकिस्तान पर भारी पड़े हैं विराट और रोहित

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube