India News(इंडिया न्यूज़), Pakistan vs Nepal: एशिया कप 2023 का आज यानी 30 अगस्त से हो गया है। एशिया कप के 16वें संस्करण के पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान और नेपाल आमने-सामने हैं। पाकिस्तान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने के फैसला किया है। एशिया कप-2023 का पहला मुकाबला मुल्तान के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। नेपाल किसी भी फार्मेट में पाकिस्तान से पहली बार खेल रही है। दोनों टीमों को ग्रुप ए में रखा गया है।
ICC की वनडे रैंकिंग नंबर 1 टीम है पाकिस्तान
बता दे पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। वहीं नेपाल को पहली बार एशिया कप में खेलने का मौका मिला है। ICC की वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान टॉप पर है। नेपाल के पास बड़ी टीमों के खिलाफ खेलने का अनुभव कम है। टीम के खिलाड़ियों ने जितना भी परफॉर्म किया है, वह एसोसिएट टीमों के खिलाफ किया है।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।
नेपाल की प्लेइंग इलेवन: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, अर्जुन सौद, आसिफ शेख, आरिफ शेख,सोमपाल कामी दीपेंद्र सिंह ऐरी, करण केसी, कुशल माला, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी और गुलशन झा।