India News (इंडिया न्यूज़), Anil Thakur, Asia Cup 2023: बारिश ने अभी तक खूब खेल बिगाड़ा है और फाइनल मैच में भी बारिश विलेन बन सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 80 फीसदी संभावना है कि फाइनल मुकाबले के वक्त बारिश हो सकती है। दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक बारिश होने की आशंका है। हालांकि मौसम खराब रहने की संभावना के चलते रिजर्व डे रखा गया है अगर बारिश होती है तो फिर एशिया कप का फाइनल 18 सितंबर यानि कल खेला जाएगा। खिताबी मुकाबला दोपहर तीन बजे कोलंबों में खेला जाएगा।

अगर 18 सितंबर को भी बारिश होती है तो फिर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा, हालांकि सुपर 4 के कई मैच में बारिश हुई थी लेकिन उसके बाद भी मैच पूरे हुए हैं और उम्मीद है कि एशिया कप के फाइनल में बारिश फैन्स का मजा किरकिरा नहीं करेगी।

पिछले मैच में सिरदर्द बने वेल्लालागे

भारतीय टीम के लिए श्रीलंका को हराना उतना आसान नहीं होगा, सुपर- 4 मुकाबले में श्रीलंका ने टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं थी अगर अंतिम वक्त पर कुलदीप यादव चमत्कार नहीं करते तो टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ सकता था। यूं तो भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ बेहद मजबूत टीम है लेकिन पिछले मैच में सिरदर्द बने वेल्लालागे फाइनल में भी रोहित एंड कंपनी की टेंशन बढ़ा सकते हैं। श्रीलंका के स्पिनर्स के सामने भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी।

वेल्लालागे बढ़ाएंगे टेंशन ?

आधी टीम को पैवेलियन भेजने वाले वेल्लालागे मात्र 20 साल के हैं, और भारत के खिलाफ हुए मैच में 5 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था इसके आलावा वेल्लालागे के बल्ले से रन भी बरसे थे, दुनिथ वेल्लालागे ने 46 गेंदों में नॉटआउट 42 रन बनाए थे, भारतीय शीर्ष क्रम को ध्वस्त करने वाले दुनिथ वेल्लालागे से कैसे निपटा जाएगा, इसका प्लान रोहित एंड कंपनी ने जरूर बनाया होगा।

रोहित, विराट, शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज वेल्लालागे की फिरकी को समझ पाते उससे पहले ही एक- एक करके वेल्लालागे ने सभी को पैवेलियन भेज दिया था। किफायती गेंदबाजी करते हुए इस युवा गेंदबाज ने 10 ओवर में मात्र 40 रन देकर 5 विकेट झटके थे। भारत के खिलाफ खेलने से पहले वेल्लालागे ने मात्र 12 मैच खेले थे और सिर्फ 13 विकेट झटके थे। भारत के खिलाफ एक मैच ने ही 20 साल के इस श्रीलंकन खिलाड़ी को स्टार बना दिया था। वहीं काम चलाऊ गेंदबाज चरिथ असलांका ने भी भारतीय टीम के 4 विकेट झटके थे और ये पहली बार था कि एशिया कप में टीम इंडिया स्पिनरों के जाल में फंस गई थी।

क्या स्पिनर्स फिर से टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाएंगे ?

विराट कोहली से क्रिकेट फैन्स को बहुत उम्मीदें है और फाइनल में भी विराट के बल्ले से एक बड़ी पारी का इंतजार फैन्स को रहेगा। विराट कोहली बाएं हाथ के स्पिनरों के खिलाफ अकसर फंसते हुए देखे गए है। और श्रीलंका विराट को फंसाने के लिए वेल्लालागे का इस्तेमाल जरूर करेगी। वहीं विराट कोहली भी वेल्लालागे के खिलाफ संभल कर खेलना चाहेंगे। शनिवार को टीम इंडिया अभ्यास नहीं कर पाई है और इस फाइनल मैच पर सबकी नजरें रहेंगी। कोलंबों के प्रेमादासा स्टेडियम में पिच स्पिनर्स को मदद करने वाली हैं। और अब देखना ये होगा कि क्या स्पिनर्स फिर से टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाएंगे और वेल्लालागे फिर से एक बार खतरनाक साबित होंगे।

ये भी पढ़े: