India News (इंडिया न्यूज़),Asia Cup 2023: आज 4 (अगस्त) को एशिया कप के 16वें संस्करण के पांचवे मुकाबले में भारत और पहली बार एशिया कप खेल रहा नेपाल आमने-सामने हैं। मैच श्रालंका के कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां करो या मरो मुकाबले में भारत ने नेपाल को 10 विकेट से जोरदार मात देते हुए अपना स्थान सुपर फोर में तय कर लिया है । भारत की ओर से दोनो शुरूआती बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। जहां रोहित शर्मा ने 59 गेंदो पर 74 रन तो गिल ने 62 गेंद पर 67 रन की शानदार पारी खेली। जानकारी के लिए बता दें कि, कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है।

बारिश के कारण मैच में खलल

(Asia Cup 2023)

बता दें कि, भारत और नेपाल के बीच यह पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच था। जहां भारतीय टीम नेपाल को हराकर सुपर फोर में पहुंच चुकी है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रन बनाए। हालांकि, बारिश की वजह से डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को 23 ओवर में 145 रन का लक्ष्य मिला। इसे टीम इंडिया ने 20.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया।

भारत की खराब फील्डिंग (Asia Cup 2023)

टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम को पहले दो ओवर में दो जीवनदान मिला। पहले ओवर में मोहम्मद शमी के गेंद पर श्रेयस अय्यर ने कैच छोड़ा। वहीं दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज के गेंद पर विराट कोहली ने कैच छोड़ा। इसके बाद तीसरा कैच ईशान किशन ने छोड़ा। इतने सारे जिवन दान मिलने के बाद नेपाल के ओपनरस ने इसका भरपूर फायदा उठाया और पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े।

आसिफ शेख ने खेली अर्धशतकीय पारी

नेपाल के लिए सबसे ज्यादा रन आसिफ शेख ने बनाया। आसिफ शेख ने 97 गेंदो पर 58 रन की पारी खेली। वहीं सोमपाल कामी अपने अर्धशतक से चूक गए। कामी 56 गेंदो में 58 रन बनाकर आउट हो गए। कुशल भुर्टेल ने 38 रन की पारी खेली। दीपेंद्र सिंह ने 29 रन की पारी खेली। गुलसन झा ने 23 रन की पारी खेली। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज दंहाई का आकड़ा नहीं छू सका।

मोहम्मद सिराज और रवींद्र जड़ेजा ने झटके 3-3 विकेट

भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद सिराज और रवींद्र जड़ेजा ने 3-3 विकेट लिए। हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट लिए

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

(Asia Cup 2023)

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

नेपाल: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), भीम शर्की, सोमपाल कामी, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, करण केसी, ललित राजबंशी।

ये भी पढ़े