इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
AUS VS PAK दरअसल उसके तेज गेंदबाज केन रिचर्ड्सन (Kane Richardson) हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। उन्हें 21 मार्च को मेलबर्न में चल रहे ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोट लग गई थी। उनकी इंजरी को देखते हुए आस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने रिप्लेसमेंट के तौर पर बाएं हाथ के गेंदबाज बेन ड्वारशुइस (Ben Dwarshuis) को शामिल कर लिया है। वे पाकिस्तान के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज और एकमात्र टी20 मैच खेलेंगे।
(AUS VS PAK: Kane Richardson out of team due to hamstring injury)
पाकिस्तान के सामने आस्ट्रेलिया की अनुभवहीन गेंदबाजी होगी क्योंकि वनडे सीरीज में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस नहीं खेलेंगे। अब आस्ट्रेलिया की गेंदबाजी लाइन-अप में सबसे अनुभवी गेंदबाज जेसन बेहरेनड्राफ हैं जिन्होंने केवल 11 मैच खेले हैं जबकि दूसरे गेंदबाज सीन एबाट ने केवल 2 मैच खेले हैं। ड्वारशुइस और नाथन एलिस (Nathan Ellis) ने अभी अपना डेब्यू भी नहीं किया है। कैमरान ग्रीन, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस के रूप में आस्ट्रेलिया के पास तेज गेंदबाजी आक्रमण है।
(AUS VS PAK: Kane Richardson out of team due to hamstring injury)
Read More: https://latest.indianews.in/sports/records-2/
आपको बता दें कि आस्ट्रेलिया इस दौरे पर तीन वनडे मैच और एक टी20 खेलेगी। तीनों वनडे और टी20 मैच गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में खेला जाएगा। पहले ये मैच रावलपिंडी में प्रस्तावित था लेकिन दोनों बोर्डों की सहमति से इसे लाहौर शिफ्ट कर दिया गया है। वनडे मैच 29 मार्च, 31 मार्च और 2 अप्रैल को खेला जाएगा जबकि एकमात्र टी20 5 अप्रैल को खेला जाएगा।
Read More: https://latest.indianews.in/sports/womens-world-cup-3/
Read More: https://latest.indianews.in/kaam-ki-baat/lahar-ki-devi-temple/
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube