India News (इंडिया न्यूज), Australia 15 Player Squad: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बचे हुए दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है जिसमें कुछ बदलाव किए हैं। इन बदलावों में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का बाद रोल रहा है। पहला बदलाव टीम की ओपनिंग जोड़ी में किया गया है। दूसरा बदलाव गेंदबाजी में देखने को मिला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले दो टेस्ट मेलबर्न और सिडनी में खेले जाने हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में होगा। जबकि न्यू ईयर टेस्ट मैच सिडनी में खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। भारत ने पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट मैच जीता था। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में डे-नाइट खेला गया दूसरा टेस्ट जीता था। दोनों टीमों के बीच ब्रिसबेन में खेला गया तीसरा टेस्ट बेनतीजा रहा था।

हेजलवुड बाहर, रिचर्डसन अंदर

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों से बाहर हो गए हैं। चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा। हेजलवुड ब्रिसबेन में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। हेजलवुड की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में झाय रिचर्डसन को शामिल किया गया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज झाए रिचर्डसन को अब तक सिर्फ 3 टेस्ट खेलने का अनुभव है। रिचर्डसन ने श्रीलंका और इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ खेले गए उन 3 टेस्ट में कुल 11 विकेट लिए हैं।

IPL में CSK के अगले कोच होंगे R Ashwin! तो अब Dhoni का क्या होगा? लीक हो गई अंदर की बात…

बुमराह ने मैकस्वीनी के करियर को  दिया डेन्ट

तेज गेंदबाजी में इस बदलाव के अलावा टीम में एक और बदलाव ओपनिंग जोड़ी में देखने को मिला है। मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी बदली हुई नजर आएगी। एमसीजी में उस्मान ख्वाजा के साथ नाथन मैकस्वीनी पारी की शुरुआत करते नजर नहीं आएंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के चयनकर्ताओं ने आखिरी दो टेस्ट के लिए मैकस्वीनी की जगह सैम कॉन्स्टास को आजमाने का फैसला किया है। सैम कॉन्स्टास को यह मौका भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत मिला है। बात दें कि बुमराह ने 3 मैचों में मैकस्वीनी को काफी तंग किया  था और 4 बार आउट किया था। बुमराह की  घटक गेंदबाजी भी इस  बदलाव की एक बड़ी वजह बनी।

बांग्लादेश को याद आ गई औकात? थाली से गायब हुई ये चीज तो हाथ फैलाने लगे हिन्दुओं के हत्यारे

भारत के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, सैम कॉन्स्टा, झाई रिचर्डसन, जोश इंग्लिश, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर