India news (इंडिया न्यूज़) WTC Final 2023 : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल का आगाज हो चुका है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया के फैंस चाहते हैं कि पिछली बार फाइनल में पहुंचने के बाद भी उप-विजेता बनकर संतोष करना पड़ा था लेकिन इस बार वह कसर पूरी हो जाए। आईसीसी ट्रॉफी जीतने का भारत का इंतजार 10 साल लंबा हो गया है। मालूम हो,आखिरी बार टीम इंडिया ने साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था।

ट्रेविस हेड ने जड़ा शतक

बता दें, ट्रेविस हेड के शतक और स्टीव स्मिथ के अर्धशतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 230 से अधिक रन बना लिए हैं और उनके 7 विकेट सुरक्षित हैं। स्मिथ 53 रन बनाकर नाबाद हैं तो हेड 100 रन बनाकर खेल रहे हैं, दोनों के बीच 150 रन से अधिक की साझेदारी हो चुकी है।

WTC Final के लिए भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलेंड।